दर्शन तेरा पाए माँ दरवाज़ा खोल दे

धुन- दे दे गेड़ा

शेराँवाली,,, दर्शन दिखा दे,
अपना प्यारा,,, भवन दिखा दे ll
ऊँचे पर्वत, चढ़ के आए,
जय जय बोल के, हाए ऊँचे ऊँचे,,,
ऊँचे पर्वत, चढ़ के आए, जय जय बोल के,
दर्शन तेरा, पाए माँ, दरवाज़ा खोल दे,,,
( शेराँवाली,,, दर्शन दिखा दे,
अपना प्यारा,,, भवन दिखा दे )
हाँ दर्शन तेरा, पाए माँ, दरवाज़ा खोल दे,
मईया तेरे,,, भक्त निराले,,,

^लाल चोला, माथे ऊपर, चुनरी है लाल,
आए तुझे, पूजने को, मईया तेरे लाल l
( शेराँवाली,,, दर्शन दिखा दे,
अपना प्यारा,,, भवन दिखा दे )
^लाल चोला, माथे ऊपर, चुनरी है लाल,
आए तुझे, पूजने को, मईया तेरे लाल,
क्या तूँ लेगी, भेंट मईया, मुँह से बोल दे,
दर्शन तेरा, पाए माँ, दरवाज़ा खोल दे,,,
( शेराँवाली,,, दर्शन दिखा दे,
अपना प्यारा,,, भवन दिखा दे )
हाँ दर्शन तेरा, पाए माँ, दरवाज़ा खोल दे,
मईया तेरे,,, भक्त निराले,,,

^माया नहीं, मांगे मईया, सिर पे रख दे हाथ,
बर्षो से हैं, प्यासे कर दे, ममता की बरसात ll
( शेराँवाली,,, दर्शन दिखा दे,
अपना प्यारा,,, भवन दिखा दे )
^माया नहीं, मांगे मईया, सिर पे रख दे हाथ,
बर्षो से हैं, प्यासे कर दे, ममता की बरसात,
अपनी, दया का रंग, रस घोल दे,
दर्शन तेरा, पाए माँ, दरवाज़ा खोल दे,,,
( शेराँवाली,,, दर्शन दिखा दे,
अपना प्यारा,,, भवन दिखा दे )
हाँ दर्शन तेरा, पाए माँ, दरवाज़ा खोल दे,
मईया तेरे,,, भक्त निराले,,,

^आई, मईया तेरे, नवरात्रों की बहार,
कर दे, भक्तों का शेराँ,वाली बेड़ा पार l
( शेराँवाली,,, दर्शन दिखा दे,
अपना प्यारा,,, भवन दिखा दे )
^आई, मईया तेरे, नवरात्रो की बहार,
कर दे, भक्तों का शेराँ,वाली बेड़ा पार,
दाती, वरदान सबको, अनमोल दे,
हाँ दर्शन तेरा, पाए माँ, दरवाज़ा खोल दे,,,
( शेराँवाली,,, दर्शन दिखा दे,
अपना प्यारा,,, भवन दिखा दे )
हाँ दर्शन तेरा, पाए माँ, दरवाज़ा खोल दे,
मईया तेरे,,, भक्त निराले,,,

^मईया सबके, पूरे तूँ, सवाल कर दे,
अपनी, दया से, मालामाल कर दे l
( शेराँवाली,,, दर्शन दिखा दे,
अपना प्यारा,,, भवन दिखा दे )
^मईया सबके, पूरे तूँ, सवाल कर दे,
अपनी, दया से, मालामाल कर दे,
वैरागी को, मईया, खुशियों से तोल दे,
दर्शन तेरा, पाए माँ, दरवाज़ा खोल दे,,,
( शेराँवाली,,, दर्शन दिखा दे,
अपना प्यारा,,, भवन दिखा दे )
दर्शन तेरा, पाए माँ, दरवाज़ा खोल दे,
मईया तेरे, भक्त निराले,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

download bhajan lyrics (412 downloads)