भोला भाला दिल मानेना

भोला भाला दिल मानेना,
तेरे सिवा कुछ जानेना,
भोला भाला दिल मानेना,
तेरे सिवा कुछ जानेना,
जबसे बसी हो मेरी आँखों में तुम,
चेहरा ये दूजा कोई पहचानेना,
भोला भाला दिल मानेना,
तेरे सिवा कुछ जानेना।

ऐसा नशा तेरे प्यार का है छाया,
जाऊं जहाँ चले तेरा ही साया,
ऐसा नशा तेरे प्यार का है छाया,
जाऊं जहाँ चले तेरा ही साया,
वादा करो साथ ये रहेगा दिन रात,
अब तो रहे हम अनजाने ना,
भोला भाला दिल मानेना,
तेरे सिवा कुछ जानेना,
भोला भाला दिल मानेना,
तेरे सिवा कुछ जानेना।

ये बेखुदी तेरे पास लेके आयी,
बढ़ती ही जाये मेरी ये बेकरारी,
ये बेखुदी तेरे पास लेके आयी,
बढ़ती ही जाये मेरी ये बेकरारी,
मीठी मीठी मेरे ये दिल की चुभन,
हम तो हुए है तेरे दीवाने ना,
भोला भाला दिल मानेना,
तेरे सिवा कुछ जानेना,
भोला भाला दिल मानेना,
तेरे सिवा कुछ जानेना,
जबसे बसी हो मेरी आँखों में तुम,
चेहरा ये दूजा कोई पहचाने ना,
भोला भाला दिल मानेना,
तेरे सिवा कुछ जानेना,
भोला भाला दिल मानेना,
तेरे सिवा कुछ जानेना।
download bhajan lyrics (418 downloads)