मेरे बाबा तेरी मुरली

मेरे बाबा तेरी मुरली दिव्य गुणों की खान,
जिसको सुन कर दिल ये कहता हो जाओ कुर्बान,

शीतलता का पाठ पढ़ाती शांति रस से तृप्त बनाती,
मन में सब के खुशियां भर्ती झूम उठा संसार,
बाबा तेरी मुरली.....

अति इन्द्रिये सुख ये देती प्रभु प्रेम में हमको उड़ाती,
जीते जी मरणा सिखलाती मरते को देती स्वास,
बाबा तेरी मुरली दिव्य गुणों की खान,

सृष्टि चाकर का ज्ञान बढ़ाती माया से लड़ना सिखलाती,
शिव शक्ति ये हमे बनाती अपना है विश्वाश,
बाबा तेरी मुरली दिव्य गुणों की खान,

download bhajan lyrics (1008 downloads)