गिरधर तेरे चरणों में

गिरधर तेरे चरणों में हर सांस गुज़र जाए,
जिस सांस तुझे भूलूँ वो सांस ठहर जाए,
गिरधर तेरे चरणों में....

सब छोड़ के मोह माया एक तुझ संग प्यार रहे,
दुनिया का भरोसा क्या तेरा एतबार रहे,
एक तू ही तो है अपना बन के ना मुकर जाए,
जिस सांस तुझे भूलूँ वो सांस ठहर जाए,
गिरधर तेरे चरणों में....

तुझे चाहने वाले को चाहत ना रही कोई,
तुझे भूलने वाले को राहत ना रही कोई,
तुझे पा कर भुला दे जो इंसान वो किधर जाए,
जिस सांस तुझे भूलूँ वो सांस ठहर जाए,
गिरधर तेरे चरणों में.....

मुझे तेरा सहारा है, मैं और किधर जाऊं,
तू है तो विवेक भी है, बिन तेरे मैं मर जाऊं,
क्या मोल शरीरों के गर आत्मा मर जाए,
जिस सांस तुझे भूलूँ वो सांस ठहर जाए,
गिरधर तेरे चरणों में.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (507 downloads)