ओ मुरली वाले मोहन

ओ मुरली वाले मोहन,
मुरली तो फिर बजाना,
हरदम सताया करती है,
बरसो की बरसो बीत गई,
तेरी याद आया करती है।

ओ मुरली वाले सांवरे,
नेक मुरली फेर बजा,
तेरी मुरली ने मेरो मन हर्यो,
मोहे घर अंगना ना सुहाए।

ओ मुरली वाले मोहन,
मुरली तो फिर बजाना,
वो प्यारी प्यारी सूरत,
आकर के तुम दिखाना,
ओ मुरली वालें मोहन,
मुरली तो फिर बजाना……..

रोते है बाल सारे,
तेरी रास्ता निहारे,
दीवाने तेरे प्यार के,
अपना इन्हे बनाना,
ओ मुरली वालें मोहन,
मुरली तो फिर बजाना……..

आती है याद हरदम,
आ जाओ मेरे प्यारे,
अब दर्श तुम करा दो,
देरी ना फिर लगाना,
ओ मुरली वालें मोहन,
मुरली तो फिर बजाना……..

‘दीपक’ है अज्ञानी,
बन जाओ तुम सहारा,
अब रख लो लाज मेरी,
हमको ना तुम भुलाना,
ओ मुरली वालें मोहन,
मुरली तो फिर बजाना………

ओ मुरली वालें मोहन,
मुरली तो फिर बजाना,
वो प्यारी प्यारी सूरत,
आकर के तुम दिखाना,
ओ मुरली वालें मोहन,
मुरली तो फिर बजाना…..
श्रेणी
download bhajan lyrics (465 downloads)