होठों पर आ गया तेरा नाम दातिये

होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए,
होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए ,
महिमा बरस रही है महिमा बरस रही है,
सुबह शाम दातिए दातिए ,
होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए,
तेरा नाम दातिए....

तेरी ज्योत मै जगाऊँ गुणगान तेरे गाऊं,
तेरी ज्योत मै जगाऊँ गुणगान तेरे गाऊं ,
हे शारदा भवानी क्षण क्षण तुम्हे मनाऊ,
हे शारदा भवानी क्षण क्षण तुम्हे मनाऊ,
तेरे चरणों में मेरे माँ तेरे चरणों में मेरे माँ ,
चारो धाम दातिए दातिए ,
होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए ,
तेरा नाम दातिए....

मुझको सता रही है दुनिया की मोह माया ,
मुझको सता रही है दुनिया की मोह माया ,
पल पल चुका रहा हूँ हर सांस का किराया ,
पल पल चुका रहा हूँ हर सांस का किराया,
एक पल को भी नहीं है एक पल को भी नहीं है ,
आराम दातिए दातिए दातिए ,
होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए ,
तेरा नाम दातिए....

कण कण में तुम समायी कण कण में वास तेरा ,
कण कण में तुम समायी कण कण में वास तेरा ,
अर्जी लगा रहा है चरणों में दास तेरा ,
अर्जी लगा रहा है चरणों में दास तेरा ,
बिगड़े हुए बना दे बिगड़े हुए बना दे,
मेरे काम दातिए दातिए ,
होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए ,
तेरा नाम दातिए....
download bhajan lyrics (437 downloads)