मन में तुझे बसा के

मन में तुझे बसा के कर लेंगे हम बंद आँखे,
पूजा करेंगे तेरी चरणों में रहेंगे तेरे,

जब से पाया है दर ये दूजा न भाये कोई,
पर ना जाने माँ तुम से किस दिन मिलना होये,
दरवाजे सिर को झुका के कर लेंगे माँ बंद आंखे,
पूजा करेगे तेरी चरणों में रहेगे तेरी,

जब से लगाई है लगन तेरे चरण से भवानी,
कोई ना जाने हमतो दीवाने तेरे चरण के रानी,
कदमो में तेरे माँ आके कर लेंगे हम बंद आँखे,
पूजा करेगे तेरी चरणों में रहेगे तेरी,

तेरा हे मुख देख के रानी रात को मैं सो जाऊ,
बोर भई जब आँख खुले तब तेरे ही दर्शन पाऊ,
माँ तेरे भजन को गा के करलेंगे हम बंद आँखे
पूजा करेगे तेरी चरणों में रहेगे तेरी,
download bhajan lyrics (890 downloads)