ममता का खज़ाना

अपने बच्चों से मिलने को मैया धरती पे देखो आती है,
ममतामई ममता का खज़ाना आकर यहाँ पे लुटाती है,
अपने बच्चों से मिलने को मैया....

आते ही नवरात्रे बच्चों से मिलने को होती बेकरार माँ,
इस दिन का बेसब्री से करती रहती है इंतज़ार माँ,
करके आई मैया सफर लेने बच्चों की खबर,
छोड़ ऊँचे पर्वतों को माँ...
आकर धरा पर माँ और बेटी के रिश्ते को मैया निभाती है,
अपने बच्चों से मिलने को मैया धरती पे देखो आती है......

( जयकारा शेरावाली दा.. बोलो सांचे दरबार की जय )

ओढ़ लाल रंग माँ चुनार करके आई शेर की सवारी,
सज धज के शेरावाली माँ आज लग रही है बड़ी प्यारी,
भैरो बाबा और बजरंग मैया जी के आये संग,
रखवाली करते मैया की....
अपने बच्चों के संग बैठ कर माँ दरबार अपना लगाती है,
अपने बच्चों से मिलने को मैया धरती पे देखो आती है....

नौ दिन का त्यौहार माँ मिलके सबके साथ है मनाती,
लेकर बिदाई बच्चों से दसवीं को ये चली जाती,
आंसुओं की बहती धारे रोते सभी माँ के प्यारे,
कुंदन माँ की जुदाई माँ..
मैं फिर आउंगी मिलने को तुमसे बच्चों को माँ समझाती है,
अपने बच्चों से मिलने को मैया धरती पे देखो आती है.....
download bhajan lyrics (416 downloads)