जो करते रहोगे भजन धिरे धिरे

जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे,
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे....

अगर उनसे मिलने की दिल में तमन्ना,
अगर प्रभु से मिलने की दिल में तमन्ना,
अगर हरी से मिलने की दिल में तमन्ना,
करो शुद्ध अन्तःकरन धीरे धीरे,
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे.......

कोई काम दुनिया में मुश्किल नहीं है,
जो करते रहोगे यतन धीरे धीरे,
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे....

करो प्रेम से भक्ति सेवा हरी की,
करो प्रेम से भक्ति पूजा हरी की,
तो मिल जायेगा वो रतन धीरे धीरे,
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे,
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे,
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे,
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (390 downloads)