ओ सांवरें हम तुम्हारे

ओ सांवरें हम तुम्हारे,
हमनें भी तेरे चरणों में सर को झुकाया है,
हां जी..
ओ सांवरें हम तुम्हारे,
ओ सांवरें....

दर तेरे आनें से सर को झुकानें से
अपना दामंन भर लिया,
मुझको किनारा मिल गया है सांवरें,
ओ सांवरें हम तुम्हारे,
ओ....

अपना भी सपनां था, बृज़ में ही बसनां था,
हमनें यूं हीं जीवन ख़ो दिया,
मुझको किनारा मिल गया है सांवरें,
ओ सांवरें हम तुम्हारे,
ओ....

वृन्दांवन आनां था, पागल पंन छांनां था,
नशा ये मुझपे छा‌ गया है सांवरें,
ओ सांवरें हम तुम्हारे,
ओ....
श्रेणी
download bhajan lyrics (408 downloads)