जगदाती पहाड़ों वाली मां

जग दाती पहाड़ों वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ll
*मेरा, और सहारा कोई ना ll,
मेरी लाज बचाने आ जाओ xll,,,
जग दाती पहाड़ों,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैं निर्बल, निर्धन दीन बड़ा,
"मैं घिर गया, गम के घेरों में" l
मां ज्योति रुपा, भय हरनी,
"कहीं डूब ना जाऊं, अंधेरों में" ll
*कमजोर हूँ, मैं मईया ll,
मेरी चिंता मिटाने आ जाओ xll,,,
जग दाती पहाड़ों,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तेरे भरे हुए, भंडार है माँ,
"मोहताज मैं, दाने दाने का" l
तेरे होते हुए, दिल कांप रहा,
"तेरे द्वार के, इस दीवाने का" ll
*मेरी नाव, भंवर में फंसी ll,
इसे पार लगाने आ जाओ xll,,,
जग दाती पहाड़ों,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कहीं एक, गरीब की कुटिया ना,
"लोगों की नजर से गिर जाए'' l
विश्वास के, रंगों पर मईया,
"कहीं पानी ही ना फिर जाए" ll
*क्या करूं, कुछ सूझे ना ll,
कोई राह दिखाने आ जाओ xll,,,
जग दाती पहाड़ों,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (622 downloads)