तेरी इस अदा ने मारा

तेरी इस अदा ने मारा,
तेरी उस अदा ने मारा,
किस किस नाम लू मैं,
तेरी हर अदा ने मारा,
तेरी इस अदा ने मारा,
तेरी उस अदा ने मारा....

खूबसूरत अदा का खजाना है तू,
धड़कते दिलो का बहाना है तू,
हम होश खो चुके है,
मदहोश हो चुके है,
आँखों में जो वसी है तेरी,
उस मयकदा ने मारा,
किस किस नाम ले हम,
तेरी हर अदा ने मारा,
तेरी इस अदा ने मारा,
तेरी उस अदा ने मारा.....

कन्हैया का ख्याल दिल से निकलता नहीं,
मेरा दिल तेरे सिवा कही बहलता नहीं,
मेरी तुझसे है तरीबी,
ये है मेरी खुश नसीबी,
अपना बनाया मुझको,
तेरी उस अदा ने मारा,
किस किस नाम लू मैं,
तेरी हर अदा ने मारा,
तेरी इस अदा ने मारा,
तेरी उस अदा ने मारा.....

गुलाबो में मेंहक तुझमे समाई है,
तू कविता है तू ग़ज़ल है तू रुबाई है,
तेरा हर्ष गा रहा है,
तुझको रीझा रहा है,
मेरा दिल चुरा लिया है,
तेरी उस अदा ने मारा,
किस किस नाम ले हम,
तेरी हर अदा ने मारा,
तेरी इस अदा ने मारा,
तेरी उस अदा ने मारा.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (395 downloads)