पीले फूलों की बगिया सुहानी

पीले फूलों की बगिया सुहानी,
मेरी बगिया में आओ राधारानी...

माथे टीका सजाऊं, मांग सिंदूर सजाऊं,
माथे बिंदिया चमकती सुहानी मेरी बगिया,
पीले फूलों की बगिया सुहानी,
मेरी बगिया में आओ राधारानी....

हाथ चूड़ी पहनाऊं और कंगना पहनाऊं,
और मेंहदी चमकती सुहानी  मेरी बगिया,
पीले फूलों की बगिया सुहानी,
मेरी बगिया में आओ राधारानी.....

पैर बिछिए पहनाऊं और महावर लगाऊं,
और पायल छनकती सुहानी मेरी बगिया,
पीले फूलों की बगिया सुहानी,
मेरी बगिया में आओ राधारानी.....

अंग लहंगा पहनाऊं और चोली पहनाऊं,
सर पे चुनरी चमकती सुहानी मेरी बगिया,
पीले फूलों की बगिया सुहानी,
मेरी बगिया में आओ राधारानी.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (619 downloads)