तुझ समान करुणा मयी तुझ समान दाता नही,
और तो सब देव है पर कोई माता नही....
मेरी अम्बे माँ जगदम्बे माँ मेरी शेरावाली माँ,
मेरी ज्योता वाली पहाड़ा वाली मेहरा वाली माँ ,
जय अम्बे जगदम्बे…...
तुझको फ़रियाद सुनाऊँगी मैं और कहीं ना जाऊँगी,
मेरा दामन भर दो माँ मैं दामन यही फैलाऊँगी,
मेरी अम्बे माँ जगदम्बे माँ मेरी शेरावाली माँ,
मेरी ज्योता वाली पहाड़ा वाली मेहरा वाली माँ ,
जय अम्बे जगदम्बे....
तेर रंग में ही रंग जाऊँगी तेरी महिमा झूम के गाऊँगी,
तेरी चरणों की रज मिल जाए फिर और नहीं कुछ चाहूँगी,
मेरी अम्बे माँ जगदम्बे माँ मेरी शेरावाली माँ,
मेरी ज्योता वाली पहाड़ा वाली मेहरा वाली माँ ,
जय अम्बे जगदम्बे...