आता जो श्याम के दवारे,

आता जो श्याम के दवारे,उसके तो बारे न्यारे ,
तेरी भी बाह पकड़ ले बाबा से प्रीत बड़ा ले,
आँखों से बाते करता भगतो की झोली भर ता आते जो हारे,
आता जो श्याम के दवारे.............

श्याम शरण में जो भी रहता उसकी चांदी चांदी करते बाबा खाटू वाले,
मन चाह मिल जाता उसको जिसने डोर बड़ा दी मेरा श्याम बड़ा दिल वाला,
मत झूठी नही करले जो भी यकीं जिसने चोकाथ चूमी उसका हुआ रे,
आता जो श्याम के दवारे...........

बिन सोचे बिन समजे संवारे को सोंपे जीवन की ये नैया,
पार लगा दे नैया उसकी थामे ये पतवार भावर में बनके श्याम खवैया,
कहता चोखानी श्याम वरधानी भगतो ने जीवन सारा अर्पण किया रे,
आता जो श्याम के दवारे..........
download bhajan lyrics (963 downloads)