तेरी तस्वीर क्या देख ली सांवरे

तेरी तस्वीर क्या देख ली सांवरे,
मेरा दिल लूट गया मेरी जां लुट गई,
हाय मेरा दिल लुट गया मेरी जां लुट गई,
तेरी तस्वीर क्या देख ली सांवरे..........

नैनो में समा गई सूरत तेरी,
बातें करने लगी है मूरत तेरी,
मेरे दिल को हुआ कुछ तो सांवरे,
हाय मेरा दिल लुट गया मेरी जां लुट गई,
तेरी तस्वीर क्या देख ली सांवरे.......

तेरी मुस्कान ने मेरे दिल को छुआ,
सब कहते हैं छोरा पागल हुआ,
हाय चैन ना आता मुझे सांवरे,
हाय मेरा दिल लुट गया मेरी जां लुट गई,
तेरी तस्वीर क्या देख ली सांवरे......

तेरे पास मैं हर पल बैठा रहूं,
तू सुनता रहे मैं कहता रहूं,
मन भाई है तेरी गली सांवरे,
हाय मेरा दिल लुट गया मेरी जां लुट गई,
तेरी तस्वीर क्या देख ली सांवरे........
download bhajan lyrics (529 downloads)