तेरे जीवन की खुशियां तमाम आएंगे

तेरे जीवन में खुसिया तमाम आएंगे,
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी,

नौ महीने तन के सांचे में ढलती है माँ,
फिर जनम देती है हमको पलटी है माँ,
दुख है जो बच्चो को हो माँ पहचान जाएगी,
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी,
तेरे जीवन में खुसिया तमाम आएंगे,
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी,

बोझ बरसो तलाक तो उठती है माँ,
जाग कर कितनी राते बिताती है माँ,
तेरे जीवन में बेहतर मुकाम लाएगी,
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी,
तेरे जीवन में खुसिया तमाम आएंगे,

माँ ने पैदा किया तो अपनी पहचान है,
माँ हमारी तुम्हारी सबकी भगवन है,
अपनी माँ को मन माँ वो मान जाएगी,
तेरे जीवन में खुसिया तमाम आएंगे,
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी॥

  " मंजीत सिंह "
पैड प्लेयर= 9887203444
श्रेणी
download bhajan lyrics (4185 downloads)