सेठों का सेठ हरदेव बाबा

सेठो का सेठ मेरा बाबा जा टोली वाला रे
बंद किस्मत का हर बाबा खोले ताला रे
संत निराला रे बाबा संत निराला रे
सेठो का सेठ मेरा बाबा जा टोली वाला रे

घनघोर गटाये छा जाए तो मत गबराना यार
वो फुल पॉवर में बैठा बाबा हर देवा सरकार,
दुश्मन भी सोचे पड़ गया मेरा किस से पाला रे
सेठो का सेठ मेरा बाबा जा टोली वाला रे

हर देवा बाबा पल में सब ठाठ बाट करदे
घर का कोना कोना चमके इतने रंग भर दे,
मेरा बाबा ऐसा उपकार बड़ा लुटा रहा खजाना रे
सेठो का सेठ मेरा बाबा जा टोली वाला रे

बंटी लकी घेंट संत्री तेरे गुण गाते
मोटे मोटे लाला जी चरणों में पड़ जाते
राणा जी सतवीर खन्ना का बाबा रखवाला रे
सेठो का सेठ मेरा बाबा जा टोली वाला रे
श्रेणी
download bhajan lyrics (642 downloads)