तेरे द्वार खड़ा हूँ श्याम, तू भर दे रे झोली,
हो श्याम भर दे रे झोली ,
तेरा होगा बड़ा उपकार , अगर तू सुन ले मेरी पुकार,
श्याम भर दे रे झोली, हो श्याम भर दे रे झोली ,
छोड़ दिए सारे रिश्ते मैंने , छोड़ दिया जग सारा,
भक्ति मांगने आया तेरे दर , भगत ये दुखियारा रे, भगत ये दुखियारा ,
तेरा होगा बड़ा एहसान , अगर मिल जाए भक्ति का ज्ञान,
श्याम भर दे रे झोली, हो श्याम भर दे रे झोली,
लुटा चुका हूँ सब कुछ अपना, मान के कहना तेरा ,
तू भी मिटा दे पल में मेरा , जन्म जन्म का फेरा रे , जनम जनम का फेरा,
तू कर दे एक उपकार, करा दे भव से मुझे तू पार,
श्याम भर दे रे झोली, हो श्याम भर दे रे झोली,
आ ही गया अब दर पे तेरे , खाली हाथ ना जाऊं,
तू है दाता बड़ा ही दयालु, प्यार तेरा में पाऊं रे , प्यार तेरा में पाऊं,
तेरा होगा बड़ा उपकार ,अगर मिल जाए थोड़ा प्यार,
श्याम भर दे रे झोली , हो श्याम भर दे रे झोली,
माता तू ही है, पिता तू ही है, सब कुछ है तू मेरा,
तुझसे प्रीत लगा के कान्हा , भक्त बना मैं तेरा रे , भक्त बना मैं तेरा,
मेरी नैया खड़ी मझदार, लगा दे भव से इसे तू पार,
श्याम भर दे रे झोली हो , श्याम भर दे रे झोली,
Bhajan Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore
Bhajan Voice - Jay Prakash & Priya Verma, Indore