भोले की आई है बारात
धुन- मत्थे ते चमकन वाल
भोले की, आई है बारात, सब को बधाई हो ll
आई है, गौरां जी के द्वार, सब को बधाई हो l
भोले की, आई है बारात,
क्या कुछ, पहना, दूल्हे ने सखियों ll
गौरा ये, पूछ रही आज, सब को बधाई हो l
भोले की, आई है बारात,
भस्म, रमाए गले, सर्पों की माला ll
जटा में है, गंगा साथ, सब को बधाई हो l
भोले की, आई है बारात,
कैसा, है मुखड़ा, दूल्हे का सखियों ll
दिल क्यों ये, धड़के बार बार, सब को बधाई हो l
भोले की, आई है बारात,
मुखड़ा, क्या पूछे गौरां, बुढ्ढा सो साल का ll
ना मुंह में, दांत ना ही आंत, सब को बधाई हो l
भोले की, आई है बारात,
कौन-कौन, बाराती, आए ससुराल से ll
शगुन में, लाए क्या साथ, सब को बधाई हो l
भोले की, आई है बारात,
भूत, प्रेत आए, सारे बराती ll
सर्पों की, गूंजे फुंकार, सब को बधाई हो l
भोले की, आई है बारात,
हाथ जोड़, कहे गौरां, सुनो भोले नाथ जी ll
शादी तो, दूर की है बात, होगी जग हंसाई हो l
भोले की, आई है बारात,
रूप, बनाया सुंदर, उम्र सौलह की ll
फूलों की, हुई बरसात, सबको बधाई हो l
भोले की, आई है बारात,
हर हर महांदेव
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल