मुलाकात आख़री करले मेरे साँवरे

मुलाकात आखरी, करले मेरे साँवरे l
अगले जन्म में मिलना, मुझसे ओ साँवरे ll

तुमको पूजूँ, तुमको चाहूँ, "
मन में बस यही, आस लगाऊँ" l
मिल जाए बस, तूँ ही बाबा, ''हर पल तेरा, ध्यान लगाऊँ" ll
चरणों में अपने, रखना मेरे साँवरे ll,
अगले जन्म में मिलना
, मुझसे ओ साँवरे,,,
मुलाकात आख़री, करले मेरे साँवरे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तेरा हूँ, तेरा ही रहूँगा, "दिल की ये, आवाज है" l
तुमसे ही मेरा, कल था बाबा, "
तुमसे ही मेरा, आज है" ll
लफ्ज़ मेरे आख़री, सुनले मेरे साँवरे ll,
अगले जन्म में मिलना, मुझसे ओ साँवरे,,,
मुलाकात आख़री, करले मेरे साँवरे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

आंखों में है, प्यास तुम्हारी, "
दर्शन दे दो, बांके बिहारी" l
जो करना है, तुमने करना, "आगे बाबा, मर्जी तुम्हारी" ll
धरम की है अंतिम इच्छा, सुन मेरे साँवरे ll,
अगले जन्म में मिलना
, मुझसे ओ साँवरे,,,
मुलाकात आख़री, करले मेरे साँवरे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी
download bhajan lyrics (423 downloads)