तेरे दरबार महाकाल

तेरी जोगनिया आई तेरे दरबार महाकाल,
तेरे ही नाम की शोहरत मुझे उज्जैन लाई,
तेरी जोगनिया आई....

तेरी भक्ति से ही शक्ति मिलती है,
तेरे ही दर्शन से मुक्ति मिलती है,
बाबा तू ही जग में एक सहारा है,
तेरी कृपा से ही तो खुशियां मिलती है,
तुझको ही जाने तुझको ही माने महाकाल,
तेरे ही नाम की हिम्मत मुझे उज्जैन लाई,
तेरे ही नाम की ताकत मुझे उज्जैन लाई,
तेरी जोगनिया आई....

हे शिव शम्भू तू ही सबका दानी है,
तू ही अन्तर्यामी सबका ग्यानी है,
देव दनुज तेरी शरण में आते है,
हे महाकाल ये दुनिया तेरी दीवानी है,
तेरे दर आये भाग्य जगाने महाकाल,
तेरे ही नाम की हिम्मत मुझे उज्जैन लाई,
तेरे ही नाम की ताकत मुझे उज्जैन लाई,
तेरी जोगनिया आई....
श्रेणी
download bhajan lyrics (373 downloads)