शिव शंकर भोले भंडारी

नमो नमो, नमो नमो,
नमो शिवायः,
शिव शंकर भोले भंडारी,
नंदी की है करते सवारी,
भक्तों को कभी दर्शन देजा,
भक्त जपे सब नाम तुम्हारा,
नाम तुम्हारा हो,
नमो नमो, नमो नमो,
नमो शिवायः……

जटा में गंगा, गल में नाग है,
रहता भोले तू कैलाश है,
बहुत दूर है डाला डेरा,
कैसे आये ये भक्त तेरा,
तू ही भोले मुझको बता दे,
मिलने की कोई राह दिखा दे,
राह दिखा दे हो,
नमो नमो, नमो नमो,
नमो शिवायः…….

तीन लोक का है तू स्वामी,
अमरनाथ बाबा बर्फानी,
केदारनाथ कहीं बदरीनाथ है,
भक्तों के सदा रहता साथ है,
नाम कई एक रूप है तेरा,
तेरे सिवा ना कोई मेरा,
कोई मेरा हो,
नमो नमो, नमो नमो,
नमो शिवायः…….

भांग धतूरा तुझको भाए,
बेल पत्र का भोग लगाए,
दूध से हो अभिषेक तुम्हारा,
नाम जपे संसार ये सारा,
विजयराज भी आया भोले,
दर्शन करने आज तुम्हारा,
आज तुम्हार हो,
नमो नमो, नमो नमो,
नमो शिवायः…..

नमो नमो, नमो नमो,
नमो शिवायः,
शिव शंकर भोले भंडारी,
नंदी की है करते सवारी,
भक्तों को कभी दर्शन देजा,
भक्त जपे सब नाम तुम्हारा,
नाम तुम्हारा हो,
नमो नमो, नमो नमो,
नमो शिवायः……
श्रेणी
download bhajan lyrics (516 downloads)