तू कर ले पूजा शिव की

तू कर ले पूजा शिव की,
सावन में भोले मिल जाएंगे तू पूजा कर ले,
तू कर ले पूजा शिव की...

कभी दिल ना किसी का दुखाना,
खुशियां तो सारी मिल जाएंगी तू पूजा कर ले,
तू कर ले पूजा शिव की...

करो मात पिता की सेवा,
तीरथ सारे मिल जाएंगे तू पूजा कर ले,
तू कर ले पूजा शिव की...

करो गौ माता की सेवा,
बैकुंठ तुझे मिल जाएगा तू पूजा कर ले,
तू कर ले पूजा शिव की...

दान करो अन धन का,
भंडारे तेरे घर जाएंगे तू पूजा कर ले,
तू कर ले पूजा शिव की...

तू पूजा कर तुलसी की,
मुक्ति का द्वारा मिल जाएगा तू पूजा कर ले,
तू कर ले पूजा शिव की...

तुम करो सत्संग भोले का,
बेड़ा पार हो जाएगा तू पूजा कर ले,
तू कर ले पूजा शिव की...

श्रेणी
download bhajan lyrics (433 downloads)