हे गौरा माँ पार्वती

हे गौरा माँ पार्वती, तेरा दूल्हा कैसे आया है ll
दूल्हा कैसे आया है, तेरा दूल्हा कैसे आया है l
हे गौरा माँ पार्वती, तेरा दूल्हा कैसा आया है ll
हे गौरा माँ पार्वती l

सबके दूल्हे आते हैं, वो घोड़ी चढ़ के आते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, बैल पे चढ़ के आया है l
हे गौरा माँ पार्वती,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सबके दूल्हे आते हैं, वो बैंड बाजा लाते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, डमरू बजाता आया है l
हे गौरा माँ पार्वती,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सबके दूल्हे आते हैं, वो टाई पहनकर आते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, भांग लपेटे आया है l
हे गौरा माँ पार्वती,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सबके दूल्हे आते हैं, वो बूट शूट में आते हैं l
तेरा दूल्हा प्रवती ll, वाघंबर में आया है l
हे गौरा माँ पार्वती,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सबके दूल्हा आते हैं, वो कोका कोला पीते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, भांग चढ़ा के आया है l
हे गौरा माँ पार्वती,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सबके दूल्हे आते हैं, वो चाट पकोड़ी खाते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, भांग धतूरा खाता है l
हे गौरा माँ पार्वती,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सबके दूल्हे आते हैं, वो गीत गुण गुनाते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, बम बम करता आया है l
हे गौरा माँ पार्वती,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सबके दूल्हे आते हैं, वो हीरे मोती लाते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, नाग पटारी लाया है l
हे गौरा माँ पार्वती,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (759 downloads)