मेरे कान्हा पे टोना कर गई

मेरे कान्हा पे टोना कर गई, कर गई कोई ग्वालिन मस्तानी रे,
कोई ग्वालिन मस्तानी, कोई ग्वालिन दीवानी,
मेरे कान्हा पे टोना......

आओ सखियाँ मेरे लाल कि कोई नज़र उतारो,
कौन ग्वालिन मेरे कान्हा पे ऐसा जादू डारो,
जाने कहा से आई के मर गई, मर गई कोई ग्वालिन दिवानी,
मेरे कान्हा पे टोना......

प्यारा प्यारा सुंदर सुंदर राधा रसिक बिहारी,
पागल किया हि के संग मे जनम जनम कि यारी,
मेरे कान्हा के पीछे मर गई मर गई कोई ग्वालिन दिवानी,
मेरे कान्हा पे टोना......
श्रेणी
download bhajan lyrics (367 downloads)