सांवरिया ओ मेरे सांवरियां राधा के मोहन प्यारे

सांवरिया ओ मेरे सांवरियां
राधा के मोहन प्यारे तू ही सब के काज सवारे चले दुनिया तेरे इशारे
सांवरिया ओ मेरे सांवरियां

तुझको ही पल पल मैं ध्याऊ
दिल की जो भी तुझे ही सुनाऊ
ओ मेरे कृष्ण कन्हियाँ सुन मेरी मुरली ब्जाईया,
सुध बुध तेरे चरना च रहियां
सांवरिया ओ मेरे सांवरियां

मन में सदा ही वसाया है तुझको तेरे बिना कोई भाया न मुझको
सुन मेरी भी अर्जोई तेरे बिना न मेरा कोई तकदीर जगा दो सोई
सांवरिया ओ मेरे सांवरियां

माखन मिश्री भोग लगाया दशम ने भी शीश झुकाया,
जो आया तेरे द्वारे दुःख हरता उसके तू सारे दुखियो को ला जा किनारे
सांवरिया ओ मेरे सांवरियां
श्रेणी
download bhajan lyrics (559 downloads)