hum barsane vale hai sari duniya se apne andaj nirale hai
हम बरसाने वाले है, हम बरसाने वाले है,
सारी दुनिया से अपने अंदाज निराले है,
मेरी श्यामा की चौखट,
सदा रहता यहाँ नटखट,
हाथ जिस सर पर धरती,
श्याम अपनाता झटपट,
श्री राधे राधे गाए,
वो मोहन के मन भाए,
जिसे लाडली बुलाती,
वो ही बरसाना आये,
अपनाये जाते ना,
दिल से बुलाने वाले है,
हम बरसाने वाले है.......
अटा बरसाने वाली,
तीन लोको से न्यारी,
उदा दोनों को पसारे,
किरपा बरसने वाली,
काहा श्याम आप विराजे,
संकट भक्तो के काजे,
जहा नित आंदन बरसे,
ख़ुशी के नित बादल गरजे,
दर न किसी का अब न गब्राने वाले है,
हम बरसाने वाले है.......
हे श्यामा श्याम की जोड़ी,
है चंदा एक चकोरी,
पूनम में मिलते दोनो,
प्रेम की साखरी खोरी,
अखियाँ दो श्याम मिलये,
मुदा पर दे छिप जाये,
नैन श्यामा भी मिलाती नैन पलके विशाए,
वो वाली सबका कण कण में समजाने वाले है,
हम बरसाने वाले है......