मेरे भोलेबाबा आओ मेरे मकान में

मेरे भोले बाबा आओ,
मेरे डमरू वाले आओ,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ....

भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं गंगा जल लाई,
मैं गंगा जल लाई,
तुम प्रेम नहा लो,
तुम प्रेम नहा लो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ......

भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं फलाहार लाई,
मैं फलाहार लाई,
तुम प्रेम से भोग लगा लो,
तुम प्रेम से भोग लगा लो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ......

भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं पुष्प हार लाई,
मैं पुष्प हार लाई,
तुम प्रेम से माला पहनो,
तुम प्रेम से माला पहनो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ……

भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं बाघाम्बर लाई,
मैं बाघाम्बर लाई,
बाघाम्बर प्रेम से पहनो,
बाघाम्बर प्रेम से पहनो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ.....

भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं धुप दीप लाई,
मैं धुप दीप लाई,
तुम आकर दरश दिखाओ,
तुम आकर दरश दिखाओ,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ……..
श्रेणी
download bhajan lyrics (383 downloads)