तेरी महिमा है न्यारी मेरे बांके बिहारी

ओ मेरे कृष्णा ओ मेरे कृष्णा,
तेरी महिमा है न्यारी मेरे बांके बिहारी,
तेरे दर आ के पूरी होवे मन दी तृष्णा,
ओ मेरे कृष्णा ओ मेरे कृष्णा.....

वृंदावन विच रास रचाया,
कृष्ण कन्हैया सब तेरी माया,
मां यशोदा जी के लाल तेरे रंग बेमिसाल,
तेरे जहा दयावान पूरी दुनिया दे विच न,
ओ मेरे कृष्णा.....

हारे का सहारा सारी दुनिया पुकारदी,
तेरे उत्ते डोर इस सारे संसार दी,
दर तेरे ते जो औंदा सब खुशियां नू पाउंदा,
तेरी मेहर जीथे होवे दुख दर्द की टिकना,
ओ मेरे कृष्णा....

तेरी महिमा ‘के.टी’ गावे,
दुनिया दे विच जिथे जिथे भी एह जावे,
तू ही कलम फड़ाई तू ही जाना ए लिखाई,
धालीवाल नू सी किथे कुझ आउंदा सी लिखना,
ओ मेरे कृष्णा......
श्रेणी
download bhajan lyrics (414 downloads)