सब दरवाज़े खोलो मेरी माँ ने आना

ताड़ियाँ बजाओ सारे ताड़ियाँ,
खुशियाँ मनाओ सारे खुशियाँ मनाओ,
सब दरवाज़े खोलो मेरी माँ ने आना,
बंद दरवाज़े खोलो मेरी माँ ने आना.....

पता नहीं माँ किधरो आवे,
एधरों आवे जा औधरो आवे,
बंद दरवाज़े खोलो मेरी माँ ने आना,
ताड़ियाँ बजाओ सारे ताड़ियाँ....

माँ जे आवे मैं किधर बिठावा,
किस जगह ते माँ दा आसन लावा,
दिल दे रस्ते खोलो मेरी माँ ने आना,
बंद दरवाज़े खोलो मेरी माँ ने आना,
ताड़ियाँ बजाओ सारे ताड़ियाँ....

ओह ता मिठिया मुरादां वंडदी,
ओह ता मिठड़े मेवे वंडदी,
झोलिया अपनी खोलो मेरी माँ ने आना,
बंद दरवाज़े खोलो मेरी माँ ने आना,
ताड़ियाँ बजाओ सारे ताड़ियाँ....

माँ दे नाल असा प्रीताँ लाईया,
प्रीताँ ला के असां तोड़ निभाइयाँ,
माँ नाल प्रीतां ला लो मेरी माँ ने आना,
माँ ने आना शेरांवाली ने आना,
बंद दरवाज़े खोलो मेरी माँ ने आना,
ताड़ियाँ बजाओ सारे ताड़ियाँ....
download bhajan lyrics (563 downloads)