मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया

मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया,
कमाल कर दिया मालामाल कर दिया,
मेरी शेरावाली मैया में कमाल कर दिया.....

मैंने चुनरी उढ़ाई मां सुहाग दे दिया,
मैंने नारियल चढ़ाया गोदी लाल दे दिया,
मेरी शेरावाली मैया में कमाल कर दिया.....

मैंने ज्योत जलाई मां उजियारा कर दिया,
मैंने आरती गाई मां ने संकट हर लिया,
मेरी शेरावाली मैया में कमाल कर दिया.....

एक रुपया चढ़ाया मालामाल कर दिया,
मैंने भोग लगाया मां ने भंडारा भर दिया,
मेरी शेरावाली मैया में कमाल कर दिया.....

मैंने दर्शन पाया मां निहाल कर दिया,
मैंने भजन सुनाया भव से पार कर दिया,
मेरी शेरावाली मैया में कमाल कर दिया.....
download bhajan lyrics (1147 downloads)