हम लाल है तुम्हारे

हम लाल है तुम्हारे,
हम बाल है तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो,
हम लाल है तुम्हारे,
हम बाल है तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो....

हम आप है मैया,
करो ममता की छैया,
हमपे कृपा करो,
हमपे कृपा करो,
माँ तुम्हे हमने याद किया है,
माँ तुम्हे हमने याद किया है,
हम लाल है तुम्हारे,
हम बाल है तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो,
हम आप है मैया,
करो ममता की छैया,
हमपे कृपा करो,
हमपे कृपा करो,
माँ तुम्हे हमने याद किया है,
माँ तुम्हे हमने याद किया है,
हम लाल है तुम्हारे,
हम बाल है तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो......

भूले से ही मैया,
घर मेरे भी आना,
रज चरणों की अपने,
घर मेरे गिराना,
कर देना माँ पावन,
मेरे घर की धरती,
दुखियो की तू सदा,
जगदम्बे दुःख हरती,
हमे चरणी लगाना,
मेरे भाग्य जगाना,
विनती सुना करो,
विनती सुना करो,
ओ हम आप है मैया,
करो ममता की छैया,
हमपे कृपा करो,
हमपे कृपा करो......

तू कण कण है व्यापी,
क्यों सुनती ना दाती,
मुझ निर्धन की आशा,
तू क्यों ना बँधाती,
हम दीन है तू मैया,
ओ दीन दयाला,
अपनी दया से कर दे,
जीवन में उजाला,
सारी दुनिया है तारी,
मेरी आयी ना बारी,
दुखड़े हरा करो,
दुखड़े हरा करो,
हम आप है मैया,
करो ममता की छैया,
हमपे कृपा करो,
हमपे कृपा करो,
हम लाल है तुम्हारे,
हम बाल है तुम्हारे,
हमपे दया करो,
हमपे दया करो,
माँ तुम्हे हमने याद किया है,
माँ तुम्हे हमने याद किया है....
download bhajan lyrics (477 downloads)