तुम कर दो भव से पार गंगे महारानी

मेरा कर दो बेड़ा पार गंगे महारानी,
तुम कर दो भव से पार गंगे महारानी.....

पत्थर फोड़ गऊ मुख निकली,
कोई शिवजी की जटा में समाए गंगे महारानी,
तुम कर दो भव से पार गंगे महारानी.....

एक बार आकाश को गई है,
दुजी गई है पाताल गंगे महारानी,
तुम कर दो भव से पार गंगे महारानी.....

ईधर से गंगा उधर जमुना,
संगम हुआ अपार गंगे महारानी,
तुम कर दो भव से पार गंगे महारानी.....

नहाए धोए से पाप कटेगे,
पीने से होए उद्धार गंगे महारानी,
तुम कर दो भव से पार गंगे महारानी.....

पान चढ़े तोपे फूल चढ़े हैं,
तोपे चढ़े दूध की धार गंगे महारानी,
तुम कर दो भव से पार गंगे महारानी.....

ध्वजा नारियल पान सुपारी,
मैया तेरी भेंट चढ़ाऐ गंगे महारानी,
तुम कर दो भव से पार गंगे महारानी.....

साधु संत तेरी करे आरती,
तेरी हो रही जय जय कार मंदिर महारानी,
तुम कर दो भव से पार गंगे महारानी.....

दूर-दूर से आए यात्री,
तेरे चरणों में शीश झुकाऐ गंगे महारानी,
तुम कर दो भव से पार गंगे महारानी.....
download bhajan lyrics (374 downloads)