शेरावाली मेरे घर आना

शेरावाली मेरे घर आना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
अपनी दासी को भूल न जाना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,

तू तो दया का वो है खजाना ,
मांगे तुझसे सारा ज़माना,
अपनी दासी को भूल न जाना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
मैया अपना वचन निभाना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,

और तुझे दू क्या नजराना मइयां मुझको भूल न जाना,
अपना रिश्ता है पुराना मैया मैं तेरे राह तक दी,
दुःख संकट में तू ही काम आना ,
मैया मैं तेरे राह तक दी,

तेरा पहाडो पर है ठिकाना आता है दर पर सारा ज़माना,
तेरे आने से बने गा आशियाना,
अपनी दासी को भूल न जाना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
रजनी करे दिल नजराना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
download bhajan lyrics (765 downloads)