दुनिया से मैं हारा हूं बाबा

तर्ज़ - रो रो कर फरियाद करा

दुनिया से मैं हारा हूं बाबा,
अब तो लाज बचा जा रे,
तेरे बिना मैं रहूं ना बाबा,
अब तो दरस दिखा जा रे,
दुनिया से मैं हारा हूं बाबा.......

यो जग सारो सुख को साथी,
दुख में ना धीर बँधावेगों,
दुनिया सारी देर लगावे,
पर यो दोड़यो आवेगों,
इसीलिए तो थापे भरोसो,
तू ना देर लगावेगों,
दुनिया से मैं हारा हूं बाबा,
अब तो लाज बचा जा रे......

मेरी नैया को यो मांझी,
भव से पार लगावेगों,
दीन दुखी ओर बेबस हु मैं,
सर पे हाथ फिरावेगों,
काल रात सु सुपनो आवे,
खाटू नगर बुलावेगों,
दुनिया से मैं हारा हूं बाबा,
अब तो लाज बचा जा रे.......

जग की सारी झूठी है माया,
यहां ना कोई हमारो है,
अपनो परायो करती या दुनिया,
श्याम धनी ही मारो है,
"कविराज" की अर्ज़ है बाबा,
आज सु ओ तो थारो है,
दुनिया से मैं हारा हूं बाबा,
अब तो लाज बचा जा रे......
download bhajan lyrics (415 downloads)