किरपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद

किरपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद,
शत शत नमन तुम्हको तेरा हम करे धन्यवाद,
किरपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद,

मेरी ज़िंदगी में क्या था तेरे बिना कन्हैया,
हारे थे हम खुदी से मझधार में थी नैया,
गम की घटाओ से तुमने किया आज़ाद,
किरपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद,

जब से तेरी शरण में हमको मिला ठिकाना,
खुशियों से भर गया मेरा ये आशियाना,
तुमसे है अब तो दुनिया में आवाज,
किरपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद,

गलती पे गलती करना माना हमारी आदात,
करते हो फिर भी बाबा तुम मोहित की हिफ़ायत,
तुम्ही तो सुनते हो मेरी सदा फर्याद,
किरपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद,

download bhajan lyrics (1009 downloads)