भूलू न भूलू न मैं कभी नाम तुम्हारा

भूलू न भूलू न मैं कभी नाम तुम्हारा,
दास हु तेरे चरणों का,

तू ही मेरा सच्चा साथी तू ही एक सहारा है,
सारे जग की ठोकर खा के पाया प्यार तुम्हारा है,
भूलू न भूलू न मैं कभी नाम तुम्हारा,
दास हु तेरे चरणों का,

सेवा मुझसे लेते रहना,दर्शन देते रहना,
तेरा बन के तुझको रिजाऊ दुनिया से क्या लेना,
भूलू न भूलू न मैं कभी नाम तुम्हारा,
दास हु तेरे चरणों का,

जब भी रोउ दिल को खोलू सूद मेरी ले लेना,
हाथ मेरा तू थामे हुए है,इतना इशारा दे देना ,
भूलू न भूलू न मैं कभी नाम तुम्हारा,
दास हु तेरे चरणों का,
download bhajan lyrics (1382 downloads)