दूर से चल के आया तेरे दरबार माँ

दूर से चल के आया, दूर से चल के आया,
तेरे दरबार माँ, तेरे दरबार माँ,
दास खड़ा तेरे दर्शन को,
मैया पहाङावाली माँ मेरी शेरावाली,
तेरा दरबार माँ तेरा दरबार माँ,
दास खड़ा तेरे दर्शन को,
दूर से चल के आया दूर से चल के आया.....

दूर दूर से माँ भक्त तेरे द्वारे आते है,
तेरे द्वारे आते है प्रेम से दर्शन पाते है,
ऊँचे पर्वत मे मैया, ऊँचे पर्वत मे मैया,
तेरा दरबार माँ सोहणा दरबार माँ,
दास खड़ा तेरे दर्शन को,
दूर से चल के आया दूर से चल के आया.....

ध्यानु जैसे माँ भक्त तूने लाखो तारे है,
मधुकैटभ जैसे राक्षस मैया तुने मारे है,
भक्तो के लिऐ मैया, भक्तो के लिऐ मैया,
तेरा दरबार माँ सोहणा दरबार माँ,
दास खड़ा तेरे दर्शन को,
दूर से चल के आया दूर से चल के आया.....

अकबर अहंकारी माँ तुझे अजमाने आया था,
तेरी ज्योत बुझाने को लोहे का तवा चढांया था,
तवे फाड़ निकली ज्वाला हुआ,
जय जय कार माँ, जय जय कार माँ,
तेरा दरबार माँ सोहणा दरबार माँ,
दास खड़ा तेरे दर्शन को,
दूर से चल के आया दूर से चल के आया.....
download bhajan lyrics (346 downloads)