आजा मैया आजा तुझे भक्तों ने पुकारा

आजा मैया आजा तुझे भक्तों ने पुकारा,
आजा मैया आजा तुझे भक्तों ने पुकारा,
भक्तों ने पुकारा मैया तेरा ही सहारा,
हो आजा मैया आजा तुझे भक्तों ने पुकारा......

बीच भंवर में नैया मेरी डोले,
नैया मेरी डोले तो मैया मैया बोले,
मेरी नैया की मैया तू ही है खिवैया,
आजा मैया आजा तुझे भक्तों ने पुकारा,
भक्तों ने पुकारा मैया तेरा ही सहारा,
हो आजा मैया आजा तुझे भक्तों ने पुकारा......

ऊंचे पर्वतों पे ज्योति तेरी जगदी,
ज्योति तेरी जगदी माँ जगमग करदी,
तेरी ज्योति से मैया जग में उजियारा,
आजा मैया आजा तुझे भक्तों ने पुकारा,
भक्तों ने पुकारा मैया तेरा ही सहारा,
हो आजा मैया आजा तुझे भक्तों ने पुकारा......

ध्यानु भगत मैया तेरा गन गावे,
तेरा गुण गावे मैया शीश चढ़ावे,
ध्यानु भगत जैसा मिले न दुबारा,
आजा मैया आजा तुझे भक्तों ने पुकारा,
भक्तों ने पुकारा मैया तेरा ही सहारा,
हो आजा मैया आजा तुझे भक्तों ने पुकारा......
download bhajan lyrics (408 downloads)