भोलेनाथ चले आओ

भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है,
भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है….

वृंदावन जाकर के,
गोपीनाथ कहाए हो,
वृंदावन जाकर के,
गोपीनाथ कहाए हो,
भक्तों ने पुकारा है,
भक्तों ने पुकारा है,
हमें तेरा सहारा है,
भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है,
भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है…

उत्तराखंड जाकर के,
दीनानाथ कहाए हो,
उत्तराखंड जाकर के,
दीनानाथ कहाए हो,
भक्तों ने पुकारा है,
भक्तों ने पुकारा है,
हमें तेरा सहारा है,
भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है…..

कैलाश में जाकर के,
भोलेनाथ कहाए हो,
कैलाश में जाकर के,
भोलेनाथ कहाए हो,
भक्तों ने पुकारा है,
भक्तों ने पुकारा है,
हमें तेरा सहारा है,
भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है………

हरिद्वार में जाकर के,
नीलकंठ कहाए हो,
हरिद्वार में जाकर के,
नीलकंठ कहाए हो,
भक्तों ने पुकारा है,
हमें तेरा सहारा है,
भोलेनाथ चले आओ,
भोलेनाथ चले आओ,
भक्तों ने पुकारा है…..

उज्जैन में जाकर के,
महाकाल कहाए हो,
उज्जैन में जाकर के,
महाकाल कहाए हो,
भक्तों ने पुकारा है,
भक्तों ने पुकारा है,
हमें तेरा सहारा है….
श्रेणी
download bhajan lyrics (519 downloads)