मेरी मैया भोली भाली

मेरी मैया भोली भाली,
करती जग की रखवाली,
रहती है पर्वत पे,
दुःख दूर करे सबके.....

तेरी ज्योत से ओ मेरी माँ,
मेरे घर में उजाला है,
तेरा नाम ही लेने से,
हम सबका गुज़ारा है….

तू है इतनी प्यारी,
दिल में बस जाती है,
जब आँखें खोलूं मैं,
तू दरस दिखाती है....

मेरी झोली में मैया,
तूने खुशियां डाली है,
एक तू ही मेरी माँ,
ये दुनिया बेगानी है…..

अब देव दिनेश ने भी,
तुझको ही मनाया है,
तेरी महिमा लिख-लिख के,
तेरा भजन बनाया है….

download bhajan lyrics (357 downloads)