मेरी मईया शेरांवाली

मेरी मईया शेरांवाली, मेरी मईया ज्योतां वाली l
बन कर जग जननी माता, तूँ करती है रखवाली ll
तेरी महिमा महिमा महिमा, सब से निराली है,
मेरी मैया सब के दुखड़े, हरने वाली है ll
मेरी मईया शेरांवाली, मेरी मईया ज्योतां वाली l

चम चम लाल चोला, मैया के तन भाए l
चम चम लाल चुनरियाँ, मैया के तन भाए ll
जो मईया के दर आता, वो सब कुछ पा जाता ll,
तेरी महिमा महिमा महिमा, सब से निराली है,
मेरी मईया सब के दुखड़े, हरने वाली है ll
मेरी मईया शेरांवाली, मेरी मईया ज्योतां वाली l

निर्धन को माया दे कर, मईया दिखलाती है l
कोहड़ी को काया देकर, मईया हर्षाती है ll
जो दुखियां दर पे आये, वो खाली कभी न जाए ll,
तेरी महिमा महिमा महिमा, सब से निराली है,
मेरी मईया सब के दुखड़े, हरने वाली है ll
मेरी मईया शेरांवाली, मेरी मईया ज्योतां वाली l

मेरी मईया ममता मई बन, ममता बरसाती है l
दुर्गा काली रूप धर के, पापियों को मिटाती है ll
माँ के चरणों में आकर, सारा जग है झुक जाता ll,
तेरी महिमा महिमा महिमा, सब से निराली है,
मेरी मईया सब के दुखड़े, हरने वाली है ll
मेरी मईया शेरांवाली, मेरी मईया ज्योतां वाली l
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (569 downloads)