लूटी ग्वालन लूटी श्याम ने लूट लेई ए,
कुंज गली बिच लूटी श्याम ने लूट लेई ए.....
श्याम ने मेरी चुनरी लूट लेई,
चंगा होया मेरी चुनरी लूट लेई,
मैं कुंड कडन तो छुट्टी,
श्याम ने लूट लेई ए.....
लूट लेई मेरी हाथ दी माला,
चंगा होया मेरी माला लूट लेई,
मैं नाम जपन तो छुट्टी,
श्याम ने लूट लेई ए.....
श्याम ने लूट लेई दूध वाली मटकी,
चंगा होया मेरी मटकी लूट लेई,
मैं दूध बेंचन तो छुट्टी,
श्याम ने लूट लेई ए.....
श्याम ने लूट लेई पानी वाली मटकी,
चंगा होया मेरी मटकी लूट लेई,
मैं पानी तरण परण तो छुट्टी,
श्याम ने लूट लेई ए.....
श्याम ने मेरी गवांडन लुट लेई,
चंगा होया मेरी गवांडन लुट लेई,
मैं चुगली करन तो छुट्टी,
श्याम ने लूट लेई ए.....