जब तक मेरे श्याम की कृपा,कौन उजाड़े घर मेरा,
जब तक मोहन राम की किरपा कौन जुकादे सिर मेरा,
बाबा मोहन राम हमारे दुनिया भर के काज सवारे,
बाबा मोहन राम का मंदिर सब से उचा कर मेरा,
जब तक मेरे श्याम की कृपा
दुश्मन कितना जोर लगा ले,
लेके मिसाईल बोम चला ले,
बाबा मोहन राम का प्यारा भारत देश जो मेरा,
जब तक मेरे श्याम की कृपा.......
धाम अयोध्या मथुरा काशी जय हो काली खोली वासी,
अरे बाबा मोहन राम ने कर दियां लोहा लाख जिक्र मेरा.,
जब तक मेरे श्याम की कृपा.........
जिसने मोहन राम मनाया दुनिया का सरताज बनाया,
अरे बाबा मोहन राम के सत से दिल है आज निडर मेरा,
जब तक मेरे श्याम की कृपा...........
याम पाल को ले गए सारे लखा राम कुमार को पुकारे,.
अरे बाबा मोहन राम सवारे प्रेत और कल स्वर मेरा,
जब तक मेरे श्याम की कृपा