अगर श्याम काम आया इक तेरा नाम आया,
जो मांगा दे दिया देके न जताया,
अगर श्याम काम आया इक तेरा नाम आया,
हां नसीब मेरा आशा तूने भुला लिया है,
मेरे श्याम खाटू वाले तूने क्या नहीं किया है,
चौकठ पे सिर जो रखा बड़ा आराम आया,
अगर श्याम काम आया इक तेरा नाम आया,
तुझे याद करके देखा बदली है कब से रेखा,
किस्मत में जो नहीं था वो भी दियां है तूने,
माटी में मिल चूका था तूने गले लगाया,
अगर श्याम काम आया इक तेरा नाम आया,
उलझा था मैं भवर में ना किनारा मिल रहा था,
इक था तेरा सहारा तूफ़ान चल रहा था,
माहि का हाल पकड़ा किनारा पे लगाया,
अगर श्याम काम आया इक तेरा नाम आया,