चातुर्मास विदाई

( चातुर्मास पश्चात विहार गीत )

छोड देंगे आज यह नगरी,
वह घडी अब आ गई,
आज लेंगे हम विदाई,
वह घडी अब आ गई,
छोड देंगे....

जितना तुमने स्नेह दिया,
वह कभी ना भुलेंगे,
इतना सबने प्रेम दिया,
वह भूलकर ना भूलेंगे,
आज तुम सबसे विदा हो,
वह घडी अब आ गई,
छोड देंगे....

त्याग करके मोह ममता,
चल पडे इस राह पर,
धर्म कि हम दिखाने,
चल पडे इस राह पर,
आज तुमसे ले विदाई,
वह घडी अब आ गई,
छोड देंगे....

तुम सब रहना हिलमिल कर,
यह आशीष हमारा है,
पाते रहना खुशियां हर पल,
यह शुभ आशीष हमारा है,
आज तुमसे ले विदाई,
वह घडी अब आ गई,
छोड देंगे....
download bhajan lyrics (383 downloads)