प्रभु ध्यान से बढ़कर कुछ भी नहीं

भवसागर से बचने के लिए,
भवसागर से बचने के लिए,
प्रभु ध्यान से बढ़कर कुछ भी नहीं,
प्रभु ध्यान से बढ़कर कुछ भी नहीं.......

गिरने के लिए मरने के लिए,
अभिमान से बढ़कर कुछ भी नहीं,
गिरने के लिए मरने के लिए,
अभिमान से बढ़कर कुछ भी नहीं,
भवसागर से बचने के लिए,
प्रभु ध्यान से बढ़कर कुछ भी नहीं.......

उठने के लिए चलने के लिए,
गुरु ज्ञान से बढ़कर कुछ भी नहीं,
उठने के लिए चलने के लिए,
गुरु ज्ञान से बढ़कर कुछ भी नहीं,
भवसागर से बचने के लिए,
प्रभु ध्यान से बढ़कर कुछ भी नहीं......

दीनों के लिए दुखियों के लिए,
अन्न दान से बढ़कर कुछ भी नहीं,
भवसागर से बचने के लिए,
प्रभु ध्यान से बढ़कर कुछ भी नहीं......

कहते माधव पाने के लिए,
भगवान से बढ़कर कुछ भी नहीं,
कहते माधव पाने के लिए,
भगवान से बढ़कर कुछ भी नहीं,
भवसागर से बचने के लिए,
प्रभु ध्यान से बढ़कर कुछ भी नहीं.....

भवसागर से बचने के लिए,
भवसागर से बचने के लिए,
प्रभु ध्यान से बढ़कर कुछ भी नहीं,
प्रभु ध्यान से बढ़कर कुछ भी नहीं......
श्रेणी
download bhajan lyrics (424 downloads)