फिर केसरिया लहराएगा

राम नाम का बजेगा डंका,
जय श्री राम जय श्री राम,
राम नाम का बजेगा डंका,
इसमें नहीं है कोई शंका,
राम में जग रम जाएगा,
रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा,
दुनिया का हर प्राणी एक दिन राम की महिमा जाएगा,
रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा………

जाग उठा है हिन्दू सारा श्री राम के नारों से,
अब ना कोई डरा सकेगा तीरों से तलवारों से,
हमसे जो टकराएगा वो चूर चूर हो जाएगा,
रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा…..

लहर नहीं ललकार होगी अब हिन्दुओं की सरकार होगी,
सुनो रम को चाहने वालों अब रम की ही जय जैकार होगी……

काशी नगरी शिव जी की है और अयोध्या रम की,
मथुरा वृन्दावन खाटू की धरती है श्री श्याम की,
देवों की इस भूमि में कोई असुर नहीं रह पायेगा,
रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा......

ऋषि मुनि साधू संतो की मेहनत रंग लाएगी,
भारत की यश कीर्ति दिन पे दिन भढ़ती जायेगी,
आने वाले दिनों में भारत विष गुरु कहलायेगा,
रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा.....

कार सेवकों के बलिदानो को हम हिंदु ना भूलेंगे,
राम का मंदिर बनवाके हम अपना हक़ वसूलेंगे,
हमने जो देखा है सपना वो सच ही हो जायेगा,
रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा……

काशी के सब घाट सजे सज गयी शिव नगरी प्यारी है,
बनने लगा श्री राम का मंदिर अब मथुरा की बारी है,
हिन्दू धर्म की व्यापकता को कोई नाप ना पायेगा,
रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा......

सत्य सनातन धर्म का रुतबा सब धर्मो से ऊँचा है,
इसीलिए तो राजेश घर घर होती राम की पूजा है,
राम राज्य आते ही हर रावण का अंत हो जायेगा,
रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा......
श्रेणी
download bhajan lyrics (393 downloads)