पूरे होंगे तुम्हारे काम,
लिए जाओ गणपति का नाम,
बोलो ॐ गणेशाय नमः
बोलो ॐ गणेशाय नमः
इस लोक से उस लोक,
निराली है जिसकी शान,
लिए जा नाम प्रथम देव का,
बनते जाएंगे बिगड़े काम,
पूरे होंगे तुम्हारे काम......
एकदंत चार भुजाधरी,
जिनके माथे सोहे सिंदूर,
आभा का जिनकी बरस रहा,
सब लोकों में नूर,
महिमा का उनकी,
सदा करते रहो गुणगान,
पूरे होंगे तुम्हारे काम......
ऊंच नीच का भेद ना जाने,
शरणागत जो आए शरण में,
सदा सभी को अपना माने,
क्या राजा रंक सभी को,
देते सुख तमाम,
पूरे होंगे तुम्हारे काम......
जो पल पल इनका ध्यान करे,
श्रद्धा भाव से हो नमित चरणों में,
नित नित उनका ध्यान धरे,
पूर्ण करते अभिलाषा मन की,
आए जो चरणों के धाम,
पूरे होंगे तुम्हारे काम,
पूरे होंगे तुम्हारे काम,
लिए जाओ गणपति का नाम,
बोलो ॐ गणेशाय नमः
बोलो ॐ गणेशाय नमः
©राजीव त्यागी